अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहजोई नगर के आठ खिलाड़ियों ने पदक हासिल कर नगर व देश का नाम रोशन किया
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहजोई नगर के आठ खिलाड़ियों ने पदक हासिल कर नगर व देश का नाम रोशन किया । सिटी मोंटेसरी स्कूल डीआरडीओ केंपस लखनऊ द्वारा आयोजित स्पर्धा इंटरनेशनल कंपटीशन में 20 देशों के स्कूलों वा भारत के विभिन्न राज्यों के स्कूलों की टीम ने प्रतिभाग किया था
जिसमें सिल्वरस्टोन सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहजोई से 12 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था जिसमें से आठ खिलाड़ियों ने जूडो खेल में पदक प्राप्त किए हैं। कोच एकांश गुप्ता वा निखिल तोमर ने बताया कि जूडो खेल में
श्रीलंका,मॉरीशस,फिलिपींस, नेपाल, मंगोलिया आदि की टीमों से प्रतिस्पर्धा करके भारत के जिला संभल में स्थित बहजोई नगर के सिल्वरस्टोन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी रूद्र शर्मा, नव्या गर्ग वा आराध्या वार्ष्णेय ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया
एवं अनिरुद्ध सिंह ने रजत पदक प्राप्त किया तथा निहांशी गोयल, रिद्धि जैन ,संस्कार वार्ष्णेय व हर्षित कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया वहीं प्रज्ञान गर्ग , अस्तित्व , राम , शौर्य ने भी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने अपनी खुशी बयां करते हुए कहा कि विभिन्न देशों से विजयी होकर हमारे विद्यालय के विद्यार्थियों ने विद्यालय, अभिभावक,नगर के साथ साथ देश भी का नाम आज रोशन किया है विद्यालय के कक्षा 8 के विद्यार्थी रूद्र शर्मा को विश्व पटल पर सर्वश्रेष्ठ जूडो खिलाड़ी का खिताब व ट्रॉफी भी दिया गया है
यह हमारे देश हमारे विद्यालय की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धियों में से एक है । सभी खिलाड़ियों के बहजोई नगर पहुंचने पर विद्यालय के सभी शिक्षक, प्रबंध कमेटी के समस्त सदस्य व नगर बहजोई के अनेकों सम्मानित लोगों द्वारा फूल माला पहनकर, आतिशबाजी व ढोल के साथ धूमधाम से सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया।
गया स्वागत के इस अवसर पर अभिभावक, नगर पालिका अध्यक्ष राजेश शंकर राजू,दिवाकर गुप्ता , राहुल शंकर ( मालवावू)डा. सोम प्रकाश, विनीत वार्ष्णेय, संजय वार्ष्णेय, साधना गुप्ता, शमेधाब्रत यादव, गोविन्द वषिष्ठ आदि ने उपस्थित होकर बच्चों का उत्साह वऱधन किया।