सुषमा स्वराज मेमोरियल फॉर ए साइट प्रतियोगिता का फाइनल आइडेंटी एजुकेशनल अकादमी ने जीता

Notification

×

All labels

All Category

All labels

सुषमा स्वराज मेमोरियल फॉर ए साइट प्रतियोगिता का फाइनल आइडेंटी एजुकेशनल अकादमी ने जीता

Sunday, November 10, 2024 | November 10, 2024 Last Updated 2024-11-10T12:51:06Z
    Share
सुषमा स्वराज मेमोरियल फॉर ए साइट प्रतियोगिता का फाइनल आइडेंटी एजुकेशनल अकादमी ने जीता
रामपुर। शहीद ए आज़म स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे सुषमा स्वराज मेमोरियल फोर ए साइड साइट हॉकी प्रतियोगिता का आज समापन हुआ जिसमें आईडेंटिटी एजुकेशन एकेडमी ने स्टेडियम ब्लू को 2-1 से कड़े संघर्ष के बाद विजय प्राप्त की।

 
 मुख्य अतिथि ओलंपियन राजेंद्र सिंह रावत रहे राजेंद्र सिंह रावत ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा की अब ग्रामीण अंचलों से ही ऐसे खिलाड़ी राष्ट्रीय खेल हॉकी को प्राप्त होंगे ।

जो विश्व स्तर पर अपने राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे। 
उन्होंने आयोजक को बधाई देते हुए कहा कि छोटी-छोटी प्रतियोगिताएं ही खिलाड़ियों में उत्साह और प्रेरणा बनती है।
 इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व सेनानायक सीआरपीएफ आई ए खान रहे।
प्रतियोगिता की आयोजिका मारिया खान ने सभी का आभार व्यक्त किया।
 राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी इमरान उर रहमान खान विकार खान दानिश खान, ताइफ खान, तिब्यान खान व सौलत अली खान आदि उपस्थित रहे ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close