सूफी ख़्वाजा मुहम्मद हसन शाह का उर्से पा़क संदल शरीफ और गुस्ल के बाद आज समाप्त
मिलक़- तहसील मिलक मुर्शीद नगर भैसोड़ी शरीफ स्थित ख्वाजा सूफी मोहम्मद हसन शाह के सालाना उर्से पा़क में आज आखिरी दिन संदल शरीफ और गुस्ल शरीफ के साथ पूर्ण रूप से संपन्न हुआ। तहसील क्षेत्र के ग्राम भैसोड़ी शरीफ मुर्शिद नगर में स्थित दरगाह सुल्तान-उल-औलिया हजरत
ख्वाजा सूफी मूहम्मद हसन शाह के चल रहे सालाना उर्से पा़क मे आज आखिरी दिन दरगाह के सज्जादानशीन ख्वाजा सूफी जावेद हुसैन शाह की सरपरस्ती में सुबह 11 बजे संदल शरीफ कॆ जुलूस का आगाज़ हुआ
जिसमें बाहर से आये अक़ीदत मंदॊ ने शिरकत की जुलूस ग्राम की विभिन्न गलियो मे घूमता हुआ दरगाह शरीफ पर पहुंच कर खत्म हुआ अन्त मे मुल्क में अमन चैन और तरक्की के लिए दुआ की गई