भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता हुए एकत्र उपजिलाधिकारी मिलक को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौपा

Notification

×

All labels

All Category

All labels

भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता हुए एकत्र उपजिलाधिकारी मिलक को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौपा

Friday, November 29, 2024 | November 29, 2024 Last Updated 2024-11-29T10:43:24Z
    Share
रामपुर । आज भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता तहसील मिलक मे एकत्र हुए l और उपजिलाधिकारी महोदय मिलक को पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया
जिला अध्यक्ष वीरेश शर्मा ने उपजिलाधिकारी को बताया ग्राम कृपिया पाण्डे मे लगभग 5.5 बीघा जमीन गाटा संख्या 116 खलियाँन की है l जिसको दबंग लोगो ने कब्जा कर लिया है l जनहित के लिए यह जमीन खाली होना नितांत आवश्यक है l 

जल जीवन मिशन योजना की धज्जिया उड़ाई जा रही हैं l ग्राम विक्रमपुर अभी तक इस योजना का लाभ नही मिल पा रहा है l संबंधित अधिकारी टालमटोल कर रहे हैं l कागजो मे खानापूर्ति की जा रही है l योजना का लाभ जनता तक नही मिल रहा है ल

बिजली विभाग के कर्मचारियो द्वारा किसानो से मीटर के आधार पर बसूली की जाती है l जबकि बिजली मीटर जंपिंग करते हैं l जिससे बिल बहुत ज्यादा हो जाता है l बिल को सही कराने की जिम्मेदारी कर्मचारियो की है l लेकिन इनके द्वारा लाइन काट दी जाती है l जो गलती मीटर की है l उसे उपभोक्ता को झेलनी पड़ती है l बिजली विभाग अपनी कार्य सैली मे पारदर्शिता लाए l

 किसानो के खेतो मे गेहूँ की फसल उग रही है l गोवंश इसको नस्ट करने मे लगे हैं l संबंधित अधिकारियो ने अपनी आँखों मे पट्टी बांध ली है l अपनी पट्टी खोलकर गोवंश को पड़कर गौशाला भिजवाया जाए l

भारतीय किसान संघ के द्वारा लगातार गन्ना विभाग को सूचनाएं दी जा रही हैं l दूसरे जनपद से गन्ना माफिया द्वारा गन्ना खरीद कर राणा सुगर मिल भेजा जा रहा है l इसमें मिलक गन्ना सचिव की मिली भगत से मिलक से गन्ना निकाला जा रहा है l इनको काफी बार सूचना दी गई l लेकिन इनके द्वारा आज तक कोई कर्याबाही नही की गई है

 कुंदनपुर राणा सुगर मिल का सेंटर पर गन्ना की घटतोली की सूचनाएं लगातार किसानो के द्वारा प्राप्त हो रही हैं l जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाए l जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र गगवार, आशीष जी, महेंद्र पाल, अनमोल दिवाकर सभी कार्यकर्ता सामिल हुए l
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close