ग्राम पंचायत कतगांव में महाशिव रामलीला कमेटी बदायूं द्वारा आज से हुआ रामलीला शुभारम्भ
कतगाव / बिसौली (बदायूं )- ग्राम पंचायत कतगांव में हुआ महाशिव रामलीला कमेटी का शुभारम्भ आपको बता दे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्राम पंचायत कतगांव रामलीला कार्यक्रम उत्साह से होगा
जिसमे राम जी की लीला के कई महत्वपूर्ण किरादारों के साथ पाठ आयोजित रहेंगे कमेटी अध्यक्ष ने बताया कि गांव वासियों के सहयोग से हर साल प्रभुराम की लीला का मंचन सफल रहता है
रामलीला का उद्घाटन मंडल अध्यक्ष रीतेश चौहान ने फीता काटकर किया इस रामलीला का आयोजन वर्षों से होता चला आ रहा है समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से हर वर्ष बाहर की