चोरी किए गए मोबाइल फोन को पुलिस के द्वारा खोज कर लोगों को वापस किया गया
Friday 4 Jul 2025

Notification

×
Fri'at, 4 Jul 2025

All labels

All Category

All labels

चोरी किए गए मोबाइल फोन को पुलिस के द्वारा खोज कर लोगों को वापस किया गया

Monday, November 18, 2024 | November 18, 2024 Last Updated 2024-11-18T12:35:56Z
    Share
चोरी किए गए मोबाइल फोन को पुलिस के द्वारा खोज कर लोगों को वापस किया गया
,,मोबाइल फोन पाकर लोगों को चेहरे खिल उठे,,
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली बरेली पुलिस के द्वारा खोए हुए और गुम हो गए मोबाइल फोन के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा चित्र बरामद की हेतु थाना एवं सर्विलांस टीम को निर्देशित

 किया गया था उसके बाद पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में स्थान में नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर सीसीटीएनएस कमी के द्वारा सर्वेलेंस टीम के ए आर पोर्टल की सहायता से अभियान चलाकर स्थानीय जनपद एवं अन्य जनपदों से कुल 67 मोबाइल फोन बरामद किए गए


पुलिस टीम के द्वारा बरामद किए गए मोबाइल फोन की कीमत लगभग 15 लख रुपए बाकी गई कितने पुलिस अधीक्षक नगर के द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में मोबाइल स्वामियों को सोपा गया । बड़े पुलिस अधीक्षक के द्वारा मोबाइल बरामड़की के सराहनीय कार्य करने पर
 सीसीटीएनएसवाई विपिन कुमार थाना उज्जैन नगर बरेली को ₹1100 आरक्षी अजय कुमार थाना कैंट को ₹700 रीमा यादव थाना कोतवाली को ₹400 रंजन शर्मा थाना प्रेम नगर को ₹400 का पुरस्कार एवं सभी को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गई पुलिस के द्वारा थाना ijjat Nagar बरामद मोबाइल की संख्या 11 एवं थाना कैंट क्षेत्र में बरामद मोबाइल की संख्या 7 और

थाना कोतवाली में बरामद मोबाइल की संख्या चार, थाना प्रेम नगर में बरामद मोबाइल की संख्या चार थाना सुभाष नगर में बरामद हुए मोबाइल की संख्या 3, थाना सीबीगंज में बरामद हुए मोबाइल की संख्या तीन ,थाना बारादरी में तीन, थाना विषरतगंज में तीन, थाना भमोरा से बरामद तीन, थाना भुता से मोबाइल की संख्या 3 थाना शेरगढ़ से बरामद तीन थाना किला से बरामद दो ,

थाना सिरौली से बरामद मोबाइल की संख्या दो ,और थाना फरीदपुर से बरामद हुए मोबाइल की संख्या दो ,थाना फतेहगंज पश्चिमी से बरामद हुए मोबाइल की संख्या दो एवं थाना बहेड़ी से बरामद मोबाइल की संख्या दो, थाना शीशगढ़ से दो ,थाना मीरगंज से एक थाना शाही से एक, थाना आवाला से एक, थाना फतेहगंज पूर्वी से एक ,थाना बिथरी चैनपुर से एक ,थाना देवरानियां से एक,

थाना नवाबगंज से एवं थाना कुलड़िया से बरामद मोबाइल की संख्या एक रही। पुलिस अधीक्षक के द्वारा समस्त कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देने का वादा किया गया। मोबाइल बरामद होने के बाद सभी लोगों ने सभी पुलिस कर्मचारी एवं अधिकारियों का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close