भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष से जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर लगाई गुहार

Notification

×

All labels

All Category

All labels

भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष से जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर लगाई गुहार

Wednesday, November 6, 2024 | November 06, 2024 Last Updated 2024-11-06T11:10:26Z
    Share
भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष से जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर लगाई गुहार
----------------------------------------
पीड़ित किसान को लेकर भाकिसं के जिला अध्यक्ष वीरेश शर्मा ने उप जिलाधिकारी को लिखा ज्ञापन तहसीलदार को सोंपा का

रामपुर।आज दिनांक 6 नवंबर 2024 दिन बुधवार को भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष वीरेश शर्मा के पास एक किसान व उनकी पुत्री जिला अध्यक्ष के घर पहुँचे l किसान जगदीश ने जिला अध्यक्ष को बताया कि मेरी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है l पूरी घटना से अवगत कराया ।

 अध्यक्ष ने प्रार्थी के साथ मिलकर उपजिलाधिकारी के नाम ज्ञापन तहसीलदार मिलक को ज्ञापन सौंपा l आपको बता दे कि जगदीश पुत्र पुरन ग्राम जिबाई कदीम थाना पटवाई के स्थाई निवासी है l प्रार्थी की मात्र एक लड़की है l इन्होंने अपनी लड़की के नाम अपने हिस्से की संपत्ति एवं जमीन का बैनामा करा दिया है l

जगदीश अपने बेटी दामाद के घर ग्राम विक्रमपुर मे रह रहे हैं l जब यह अपने गाँव पहुँचे तो पता चला की इनके परिवार के दबंग व्यक्तियों जिनका नाम ओमकार, मुरारी और काशीराम पुत्रगढ़ पूरनलाल,


धर्मेंद्र एवं सुरेश निवासी ग्राम जवाई कदीम थाना पटवाई जिला रामपुर के लोगो ने प्रार्थी की जमीन पर दिनांक 4 नवंबर को रात्रि में जमीन को जुतवाकर अवैध कब्जा कर लिया है l जब प्रार्थी अपनी बेटी और दामाद के साथ अपने गाँव जिबाई कदीम पहुँचे l

तो उपरोक्त लोगों ने इनको गंदी-गंदी गालियां दी और कहा आज के बाद खेत की तरफ आना नहीं वरना तुझे और तेरे पति आकाश कश्यप को यही मार गिराएंगे और तेरे बाप को तो हमको ठिकाने लगाना है l
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close