बदायूं। ककोड़ा मिनी कुंभ मेले की औपचारिक शुरुआत 8 नवंबर को ककोड़ा देवी मंदिर से झंडी रवाना होने के साथ हो जाएगी। ऐसे में जिला पंचायत की ओर से तैयारियाें को तेज कर दिया गया है।
टैंट को लगाया जा रहा है। झूलों का लगना भी शुरू हो गया है। बिजली व्यवस्था सुचारु करने के लिए भी काम तेजी से चल रहा है।रुहेलखंड के मिनी कुंभ के नाम से सुप्रसिद्ध मेला ककोड़ा की औपचारिक शुरुआत आठ नवंबर से हो जाएगी।
मेला 22 नवंबर तक चलेगा। 15 दिनों तक चलने वाले इस मेला को भव्यता देने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। टैंट को लगाना शुरू कर दिया है।
सबसे पहले वीआईपी टेंट को लगाने का कामशुरू कर किया गया। साथ ही वहां पर मेला स्थल के चारों ओर सिरकी पाल से चहारदीवारी बनाने का काम किया जा रहा है। वहीं, मेले में झूलों को लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।
हर बार की तरह इस बार भी मेला ककोड़ा में मौत का कुआं लगाया जा रहा है। जो आकर्षण का केंद्र रहेगा। प्रकाश की व्यवस्था के लिए बिजली के खंभों का लगना शुरू हो गया है।