मामुली विवाद में पिता और भाई ने युवक की पीट पीट कर कर दी हत्या।
जनपद सम्भल के रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव मेहुआ हसनगंज की मढ़ैया निवासी संतोष 28 वर्ष की सोमवार की सुबह मामूली विवाद के बाद उसके पिता ऋषिपाल और छोटे भाई सोनवीर ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
साथ ही आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
मृतक की पत्नी सविता ने बताया पति संतोष नोएडा में रहकर जेसीबी चलाते थे। रविवार की सुबह वह घर आए थे। सोमवार की सुबह करीब 11.30 बजे घर के आंगन में कपड़े सुखाने के लिए रस्सी बांध रहे थे।
जिस पर ससुर ने उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। उन्होंने विरोध किया तो ससुर और देवर ने लाठी से पति को जमकर पीटा। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और किसी तरह पति को बचाया। पति को गंभीर हालत में उपचार के लिए बबराला लेकर पहुंचे।
जहां से रेफर कर दिया। अलीगढ़ ले जाते समय मौत हो गई। सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर मृतक के पिता ऋषिपाल और उसके छोटे भाई सोनवीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
मासूम के सिर से उठा पिता का साया
संतोष की शादी करीब पांच वर्ष पहले सविता के साथ हुई थी। तीन वर्ष का बेटा है। दादा और चाचा ने बालक के सिर से पिता का साया छीन लिया। यही बात गांव के हर व्यक्ति की जुबान पर रही। ग्रामीण बेरहम पिता और भाई कोस रहे हैं।संपत्ति का बंटवारा बना हत्या का कारण
संतोष अपनी पत्नी के साथ अलग हिस्से में रहता था और काफी समय से बंटवारा करना चाहता था। पिता छोटे बेटे सोनवीर के साथ रहता है तो वह बंटवारा नहीं कर रहा था। इस बात पर कई बार विवाद हुआ लेकिन बंटवारा नहीं हो सका था। सोमवार को संतोष ने रस्सी बांधी तो कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ी कि संतोष पर लाठी से हमला कर दिया।
काफी देर तक हुई पिटाई के दौरान सिर में गहरी चोट लगी। जिससे युवक की मौत हो गई।
पिता और छोटे भाई ने युवक की पिटाई की थी। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक की पत्नी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है। -अनुकृति शर्मा, एएसपी, संभल