एसकेएलएम स्कूल में हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

Notification

×

All labels

All Category

All labels

एसकेएलएम स्कूल में हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

Friday, November 22, 2024 | November 22, 2024 Last Updated 2024-11-22T11:12:12Z
    Share
एसकेएलएम स्कूल में हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
बिल्सी। क्षेत्र के गांव सुंदरनगर स्थित एसकेएलएम पब्लिक स्कूल में आज फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने सुंदर-सुंदर ड्रेस पहनकर अपने आप को राधा कृष्ण, राम लक्ष्मण, सीता, आर्मी, शिक्षक, वकील, डॉक्टर आदि के कैरेक्टर के रूप में दर्शाया। जिसमें मानव, युवराज, प्रतीक, वंशीका, मिष्टि, गरिमा, प्रियंका,

अनुष्का, अलसिफा, नैना ने प्रथम, काव्य, अदिति, आकाश, आरव, राधा, शताक्षी, सोनिका, अंबिका, अंकुर सिंह, वैष्णवी, साक्षी, दिव्यांशी, चंचल, प्रियांशी, दिव्यांशी, लक्ष्मी, ममता ने द्वितीय एवं दीक्षा, अलशिफा, श्रद्धा, गुनगुन, उर्वशी, वंशिका, उज्जवल, प्रियांशु, काव्या, किरण,

 ज्योति, सना, अंजली, आर्यन, पारुल, गारवी, संचिता, वैष्णवी, शानवी, आरिश, पलक, आराध्या, आरुषि, शबनम, तनीषा, काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर एमडी पीडी सिंह, प्रधानाचार्य रजनी शर्मा समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close