रामपुर ।आज दिनांक 22 नवंबर 2024 दिन शुक्रवार को डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क रामपुर में उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा के रामपुर की कोर ग्रुप (जिलाकार्यकारिणी) की बैठक का आयोजन
शाम 3:00 बजे से 4:32 तक किया गया है। बैठक में श्री जगदीश कुमार पटेल जिला मंत्री ने प्रदेश की कार्यकारिणी के द्वारा भेजे गए पत्रों को पढ़कर के सुनते हुए कहा कि प्रदेश द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर के नवंबर 2024से मार्च 2025 तक विभिन्न आंदोलन आत्मक कार्यक्रमों को सुचारू रूप से सफल बनाने हेतु
रणनीति की तैयारियां जोरों शोरों से कर दी जिसके लिए सभी संगठनों से यथासंभव धनवल तथा जनवल का अथक सहयोग प्रदान करने की सादर अपील की गई है। उपरोक्त कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु जिला कार्यकारिणी के कोर ग्रुप के पदाधिकारी गणों को सभी विभागों के संगठनों के पदाधिकारी गणों से भ्रमण करके सहयोग देने की अपील करने को प्रेरित करने को कहा गया है।
बैठक में अध्यक्ष के भाषण के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए जिला अध्यक्ष पंडित राम बाबू शर्मा ने कहा कि आज सरकार के द्वारा आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों के रूप में कंपनियों के माध्यम से विगत कई वर्षों से अनवरत रूप से शिक्षित बेरोज़गारी की मार झेल रहे
युवक युवतियों का 10 से 12 घंटे तक निरंतर कार्य लेकर के आर्थिक व मानसिक शोषण किया जा रहा है। जो कि मानवता के प्रतिकूल है और जिसके कारण ही उन शिक्षित बेरोजगारों की दक्षता पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।यह कंपनियां दलालों के माध्यम से शिक्षित बेरोजगारों से रोजगार (नौकरी) दिलाने के नाम पर मोटा धन वसूल करती हैं।और संबंधित विभागों के बाबूओं के माध्यम
से शिक्षित बेरोजगारों का आर्थिक शोषण भी करती हैं।जिसका जीता जाता है सबूत स्वास्थ्य विभाग में देखने को मिला है। वहां पर 73 शिक्षित बेरोजगारों को सुरक्षा गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लेकर के नौकरियां प्रदान की गई और 08 महीने के बाद ही उन शिक्षित बेरोजगारों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा बिना नोटिस दिए हैं कम से अपने घर पर बैठा दिया गया
और सरकार की मंशा के विपरीत उन 73 शिक्षित सुरक्षा गार्डों को बेरोजगार करके उनसे रोजगार दिपावली जैसे धार्मिक पर्व शुभ अवसर पर छीन करके उनको बेरोजगार कर दिया गया।जिससे कि उनके परिवारों में दिवाली भी नही मान सके इसकी शिकायत जिला प्रशासन सहित निदेशालय तक को दी गई, परंतु सभी ने इस प्रकरण पर चुप्पी साध ली और अभी तक कोई सार्थक कार्रवाई उन लूटे-पीटे शिक्षित बेरोजगारों के पक्ष में नहीं की गई।
जबकि परिषद सदैव आउटसोर्सिंग जैसी ठेका प्रथा के अंतर्गत की जाने वाली नौकरियों को शिक्षित बेरोजगारों के प्रति घोर अन्याय मानते हुए सदैव विरोध करती ुरही है। परंतु सरकार ने हर विभाग में संविदा कर्मचारियों के अतिरिक्त आउटसोर्सिंग पर कर्मचारियों को रखना प्रारंभ कर दिया है जिनकी संख्या दिन पर दिन बढ़ती चली जा रही है।।। इस अवसर पर बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी गणों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया तथा परिषद के प्रचार-प्रसार हेतु जनवरी में नए वर्ष
तथा गणतंत्र की दिवस की शुभकामनाएं देने हेतु फ्लेक्सी/होर्डिंग बनवाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के चौराहे पर संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क रामपुर पर विकास भवन रामपुर पर तथा जिला कलेक्ट्रेट रामपुर के परिसर में लगाए जाने पर विचार किया तथा परिषद से संबंध समस्त घटक दलों के सम्मानित पदाधिकारी गणों के फोटो को सम्मिलित करते हुए
लगवानी परवीन विशेष बल दिया गया जिसमें सभी सम्मानित पदाधिकारी गणों ने हर्ष ध्वनि से अपनी सहमति जताते हुए ताली बजा करके उसका स्वागत किया है बैठक में श्री मुराद अली खान (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) श्रीवेद प्रकाश गंगवार (जिला
संप्रेक्षक) श्री विश्व बंधु (जिला कोषाध्यक्ष) श्रीदिलशाद अली पाशा (संगठन मंत्री) श्री बरकत अली (संयुक्त मंत्री) इत्यादि ने अपनी विचार व्यक्त करते हुए सभा में सहभागिता निभाई बैठक के अध्यक्षता पंडित रामबाबू शर्मा ने किया तथा बैठक का संचालन जी श्री जगदीश कुमार पटेल जिला मंत्री ने किया है।