नगर मिलक घर के सामने से चोरी गई मोटरसाइकिल का तीन दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला
मिलक- नगर मिलक जनपद रामपुर के अंतर्गत नगर मिलक मोहल्ला नसीराबाद निवासी एक युवक की मोटर साइकिल चोर उचक्के
युवक के घर के सामने से मोटरसाइकिल का लाक तोड़ कर उठा ले गए। संबंधित मामले में पीड़ित द्वारा थाना मिलक पर अज्ञात के विरुद्ध तहरीर देते हुए बताया कि
27- 11- 2024 की रात्रि 9:00 बजे वाहन स्वामी नन्हे पुत्र रफीक निवासी मोहल्ला नसीराबाद ने अपनी हीरो सुपर स्प्लेंडर रजिस्ट्रेशन नंबर Up22
B.B 7729 मार्केट से वापस घर आकर अपने घर के सामने रात्रि 9:00 बजे खड़ी की थी मोटरसाइकिल खड़ी करते समय वाहन स्वामी ने सावधानी पूर्वक हैंडल लॉक भी लगा दिया था
किंतु फिर भी उनके घर में प्रवेश करते ही अज्ञात चोर उचक्के वाहन स्वामी की मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर मोटरसाइकिल लेकर रफू चक्कर हो गए। मात्र 10 15 मिनट में घटना की जानकारी होने पर वाहन स्वामी द्वारा
मोटरसाइकिल को काफी तलाश किया परंतु निराशा ही हाथ लगी। उसके बाद संबंधित मामले में पीड़ित द्वारा अज्ञात के विरुद्ध एक प्रार्थना पत्र कोतवाली मिलक पर दिया गया