बदायूं जनपद के सीएमओ एवं एसीएमओ नहीं उठाते फोन
सहसवान आपको बताते चलें कि बदायूं जनपद के स्वास्थ्य अधिकारी हुए बेलगाम नहीं उठाते फोन बता दें नगर सहसवान के एक पीड़ित मोहम्मद यासीन जो सहसवान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बदायूं के लिए रेफर किया था लेकिन वहां पर तैनात दलालों एवं डॉक्टर ने₹7000 की डिमांड रखी
जिसको लेकर सहसवान नगर के पत्रकार ने वार्ता करने के लिए बदायूं जनपद के सीएमओ एवं असिस्टेंट सीएमओ का लगातार फोन मिलाया उन्होंने अपना फोन नहीं उठाया सवाल उठता है कि योगी सरकार में कहां जा रहा है
कि अधिकारी फोन उठाएंगे और उनकी समस्या कराएंगे लेकिन यहां पर इन अधिकारियों का फोन मिलाया गया तो उन्होंने लगभग 15 से 20 कोलो तक फोन रिसीव नहीं किया बात यहीं खत्म नहीं होती वार्ड नंबर तीन पर पेशेंट अपनी जिंदगी से जूझ रहा है वहां पर तैनात कर्मचारी नरेश पाल ने लगातार₹7000 की मांग रखी जो पीड़ित देने के लिए असमर्थ है
अगर योगी सरकार में बदायूं जनपद मैं इस तरह डॉक्टर एवं लापरवाह चिकित्सकों द्वारा इस तरह घोटाला किया जाएगा तो आने वाला समय बहुत ही भयभीत होने वाला है अब सवाल उठता है कि उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ हर अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं
कि किसी भी तरह की किसी भी शिकायत को अपने मोबाइल द्वारा दर्ज करें दर्ज तो तब करेंगे जब अधिकारी फोन ही नहीं उठा रहे पीड़ित मरीज को डरा धमका कर उनका उत्पीड़न कर पैसा वसूलने का काम बदायूं जनपद मुख्यालय पर हो रहा है