बिल्सी विधायक ने कार्यकर्ताओं को दिखलाई : साबरमती मूवी

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बिल्सी विधायक ने कार्यकर्ताओं को दिखलाई : साबरमती मूवी

Thursday, December 5, 2024 | December 05, 2024 Last Updated 2024-12-05T10:01:16Z
    Share
बिल्सी विधायक ने कार्यकर्ताओं को दिखलाई : साबरमती मूवी
बिल्सी l क्षेत्रीय भाजपा विधायक हरीश शाक्य ने अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं को आज उझानी स्थित एक पैलेस में साबरमती मूवी को दिखाया l विधायक ने कहा कि इस मूवी में गुजरात के साबरमती में हुए गोधरा कांड की सच्चाई को दिखाया गया है l इस मूवी ने उस साजिश का भी पर्दाफाश कर दिया है,

इसके बारे में आम जनता के बीच गलत बातों को पेश किया गया l विधायक ने कहा कि निश्चित तौर पर यह मूवी आम लोगों के लिए एक अच्छी है और देखकर यह स्पष्ट हो गया है कि साबरमती के गोधरा को लेकर सजेशन लोगों को बदनाम करने की साजिश की जाती रही लेकिन अब उसे साजिद से पूरी तरह पर्दा पास हो गया है

 श्री शाक्य ने मूवी बनाने वाले निर्देशक और इस मूवी में शामिल कलाकारों की भी प्रशंसा की है l विधायक के साथ मूवी देख रहे कार्यकर्ताओं और

समर्थकों ने भी इस मूवी की काफी प्रशंसा की और आम जनता से भी इस बात का आह्वान किया है कि वह इस मूवी को अवश्य देखें ताकि गोधरा कांड की हकीकत को वह समझ सकें l
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close