जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गस्त की
सम्भल:-में जिलाधिकारी डॉ0 राजेन्द्र पैंसिया व पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार द्वारा थाना नखासा क्षेत्र में आरआरएफ, आरपीएफ, स्थानीय थानों की पुलिस फोर्स के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत मुख्य मार्गों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल गस्त की गयी
तथा पूर्व में चलाये गये अभियान की भांति दिनांक 24.11.2024 की हिंसा से सम्बन्धित थाना क्षेत्र के दीपासराय व तीमरदास सराय में मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ कुल 20 जगहों पर दबिश व सर्च अभियान चलाया गया। सर्च अभियान के दौरान किसी प्रकार की कोई संदिग्ध चीज प्राप्त नहीं हुई है।
इसके साथ ही बिजली चोरी के करने के उद्देश्य से अतिक्रमण कर बिजली के खंभों को मकान व दुकान के अन्दर ले लिया गया था। जिन्हें मौके पर ही बिजली विभाग की टीम व पुलिस टीम द्वारा अतिक्रमण हटवाते हुए बिजली के खंभों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया
तथा अतिक्रमण मुक्त कराने के दौरान पाया गया कि खंभों से अवैध रूप से कटिया तार डालकर काफी घरों में बिजली चोरी की जा रही थी तथा कुछ घरों में अवैध कनेक्शन लेकर कई अन्य घरों में बिजली पहुंचाई जा रही थी।
जिसके सम्बन्ध में बिजली विभाग द्वारा अलग से उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आदि। अधिकारीगण व बिजली विभाग की टीम, नगर निगम की टीम मौजूद रहें।