बगरैन।बदायूं। युवा कल्याण विभाग की ओर से ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मिनी स्टेडियम बगरैन के मैदान में किया गया। यह प्रतियोगिता तीन वर्ग सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग में आयोजित की गई।कार्यक्रम की शुरुआत 100 मीटर बालक वर्ग दौड़ से की गई,
जिसमें बगरैन निवासी प्रशांत ने पहला स्थान पाया। 100 मीटर बालिका वर्ग में सिसईयां की अंजलि ने बाजी मारी।महिला कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल सिसईया ने जीता। विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इससे पहले कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्र से आए प्रतिभागियों को आशीष वचन देते हुए उनकी सफलता की कामना की। कार्यक्रम क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोज कुमार एवं पीआरडी आशाराम द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में ग्राम प्रधान के पति गुलाम नबी व मनोज कुमार रहे। इस मौके पर सोनू, वेदपाल, आनंद भारती, गजराज सिंह, गुरुदेव, रघुनंदन, अजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे