मिलक, पुलिस ने एक नफर वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
मिलक,पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अ मिलक जनपद रामपुर के कुशल नेतृत्व मे कोतवाली मिलक पुलिस द्वारा आज दिनांक 04/12/24 को एक नफर
वारण्टी अभियुक्त मौ0 उमर पुत्र अता हुसैन तेली निवासी ग्राम कूप थाना मिलक जनपद रामपुर सम्बन्धित वाद सं0 1025/19 मु0अ0सं0 652/18 धारा 60(1) आबकारी
अधि0 माननीय न्यायालय अपर सिविल जज प्रवर वर्ग द्वितीय रामपुर को वारण्टी के मस्कन से समय करीब 10.15 बजे गिरफ्तार कर मा.सम्बन्धित न्यायालय रामपुर भेजा जा रहा है
गिरफ्तार किये गये व्यक्ति का विवरण
मौ0 उमर पुत्र अता हुसैन तेली निवासी ग्राम कूप थाना मिलक जनपद रामपुर
गिरफ्तारी करने वाली टीम के नाम
उ0नि0 श्री सुरेश चन्द्र मिश्र
का0 1782 अनुज कुमार
का0 1570 सूरज कुमार