सम्भल पुलिस अधीक्षक की सख्त चेतावनी,बिजली चोरी छोड़े, वरना वीजा भी नहीं बनेगा और विदेश जाने का सपना भी टूटेगा।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

सम्भल पुलिस अधीक्षक की सख्त चेतावनी,बिजली चोरी छोड़े, वरना वीजा भी नहीं बनेगा और विदेश जाने का सपना भी टूटेगा।

Friday, December 13, 2024 | December 13, 2024 Last Updated 2024-12-13T10:22:17Z
    Share
सम्भल पुलिस अधीक्षक की सख्त चेतावनी,बिजली चोरी छोड़े, वरना वीजा भी नहीं बनेगा और विदेश जाने का सपना भी टूटेगा।
संभल में बिजली चोरी के मामलों पर एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी करने वालों का न वीजा बनेगा और न नौकरी मिलेगी। एसपी ने सभी से मीटर लगवाकर समय पर बिल चुकाने और शांति बनाए रखने की अपील की।

सम्भल जनपद में बिजली चोरी के मामलों पर पुलिस और प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। सांसद के मोहल्ला दीपा सराय में सर्च अभियान के दौरान एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बिजली चोरी में पकड़े गए लोगों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि बिजली अधिकारियों से बदसलूकी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
बिजली चोरी में पकड़े गए लोगों का न वीजा बनेगा और न ही नौकरी मिलेगी। 24 नवंबर को मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान कई घरों की तलाशी ली गई। इसमें बिजली चोरी के कई मामले सामने आए। एक मकान के अंदर बिजली का पोल लगाया गया था।
इससे कई घरों में बिजली की आपूर्ति हो रही थी। एसपी बिश्नोई ने मौके पर मौजूद लोगों को सख्त लहजे में कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारी अब किसी से डरेंगे नहीं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को धमकाने या डराने की कोशिश की तो उसकी खैर नहीं।
एसपी ने कहा कि बिजली चोरी करके तीन मंजिला मकान तो बना लेते हैं, लेकिन बिजली का बिल नहीं भरते। उन्होंने सभी से बिजली का मीटर लगवाने और समय पर बिल चुकाने की अपील की। एसपी ने दो-टूक कहा कि बिजली चोरी अब बर्दाश्त नहीं होगी।
जो भी पकड़ा जाएगा, उसकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति पर भी इसका असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखें, प्यार से रहें, और बिजली का बिल भरें।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close