बदायूं:- अंबियापुर ब्लॉक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का हुआ आयोजन। विधायक हरीश शाक्य व सीडीओ केशव कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ।
कार्यक्रम में पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, ब्लॉक प्रमुख समेत अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद। भाजपा विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों को फूल माला पहनाकर व प्रतीक देकर किया गया सम्मानित।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 124 युगल जोड़े परंपरागत तरीके से विवाह के बंधन में बंधे। विधायक हरीश शाक्य ने उपहार देकर नव विवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद।
जनप्रतिनिधियों ने पुष्प वर्षा कर नव दंपतियों को दी शुभकामनाएं। प्रदेश सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजना का जरूरतमदों को मिल रहा लाभ - हरीश शाक्य
एक ही पंडाल के नीचे हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों का रीति रिवाज के साथ विवाह हुआ संपन्न । हरीश शाक्य, बिल्सी, सहसवान, इस्लामनगर, अंबियापुर, दहगवां व उझानी ब्लॉक व नगर निकाय के लोग हुए शामिल।