सुजावली दहगवा मार्ग की पुलिया टूटने से सड़क पर हो रहा जलभराव

Notification

×

All labels

All Category

All labels

सुजावली दहगवा मार्ग की पुलिया टूटने से सड़क पर हो रहा जलभराव

Friday, December 13, 2024 | December 13, 2024 Last Updated 2024-12-13T10:42:21Z
    Share
सुजावली दहगवा मार्ग की पुलिया टूटने से सड़क पर हो रहा जलभराव

दहगवां:-आपको बता दें सहसवान के गांव सुजावली दहगवां मार्ग पर सड़क की हालत पिछले दो साल से खराब है। स्थिति यह है की कई स्थान पर जलभराव होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है।

साथ कुछेक घरों के सामने जलभराव हो रहा। ऐसे में उनको सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने डीएम से इसको बनवाने की मांग की है। ब्लॉक दहगवां के गांव सुजावली से दहगवां मार्ग पर हरीश चंद्र की दुकान के पास पुलिया पिछले दो साल पहले टूट गई थी।

इसकी वजह से जल निकासी की कोई उचित व्यवस्था न होने के कारण सड़कों पर जलभराव होने लगा। कई महीनों तक पानी भरा रहने से वहां पर कीचड़ हो गई है। अब हालात यह है कि वहां पर जलभराव से लेकर कीचड़ एक फुट तक भर गई है।

इस कारण रास्ता पूरी तरह से बाधित हो गया है। राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। क्षेत्र के रामवीर, श्याम लाल, कृष्ण सिंह, राम सिंह आदि ने बताया सड़क की हालत दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है।

उन्होंने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से इसकी मरम्मत कराने और दोबारा बनवाने की मांग भी की। लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई। अब ग्रामीणों ने डीएम से उम्मीद लगाई है। पुलिया टूटी होने की वजह से कीचड़ भरे पानी से होकर निकलना पड़ता है। 

कीचड़ से कई बार लोग फिसलकर गिर चुके हैं। जिससे कपड़े खराब होने के साथ ही चोटिल भी हुए हैं। पुलिया टूटी होने के कारण दुकान के सामने पानी भर गया है। इसकी वजह से अब लोगाें ने दुकानों पर आना शुरू कर दिया है। शुरुआत में ग्राहक दुकान पर आए थे, लेकिन एक-दो कीचड़ में गिर गए थे
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close