धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा आगामी महाकुंभ प्रयागराज अपना तंबू लगाने की तैयारी शुरू की
धर्म रक्षा संघ के तत्वावधान में दिनांक 10 जनवरी से 03 फ़रवरी 2025 तक प्रयागराज महाकुंभ - 2025* में श्रीस्वामी देवानंद आश्रम,प्लांट नं. 1 व 2 , सैक्टर 19, शंकराचार्य चौक,मोरी मार्ग, पूर्वी पट्टी,शास्त्री ब्रिज व रेलवे पुल के बीच में,महामंडलेश्वर नगर,कुंभ मेला क्षेत्र, प्रयागराज,
उत्तर प्रदेश में परमहंस पीठाधीश्वर महंत श्रीस्वामी देवानंद जी महाराज के सान्निध्य में शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में धार्मिक आयोजनों के साथ ठहरने एवं भोजन प्रसाद की उत्तम व्यवस्था की जा रही है।
प्रयागराज महाकुम्भ में आप सादर आमंत्रित हैं। शिविर में आने की सूचना यथा समय पूर्व में ही देनी होगी।
संपर्क सूत्र
श्री सौरभ गौड़ - 9837164790
श्री सोनू गोस्वामी- 9412714536,8650005557