मानवाधिकार संरक्षण मंच का विशाल धरना एवं प्रदर्शन
बदायूं : 4 दिसंबर 2024 बदायूं क्लब में मानवाधिकार संरक्षण मंच के आव्हान पर विशाल धरना एवं प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें तमाम हिंदू संगठन मंच भाजपा के विधायक एवं पदाधिकारी गण तथा ग्रामीण अंचलों से आए हुए अपार हिंदू भीड़ एवं जनसमूह उपस्थित रहा इस कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र मोहन शर्मा तथा आरएसएस के प्रचारक विशाल जी रहे तमाम वक्ताओं ने मंच से बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार पर आपत्ति जताई तथा अपना विरोध प्रदर्शित किया तथा हिंदू समाज को संगठित होने की प्रेरणा दी इस मंच पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती दीपमाला गोयल एमएलसी बागीश पाठक दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता दातागंज से शैलेश पाठक तथा साधु संत समाज के लोग भी उपस्थित थे नेशनल 24 के लिए राजेश गुप्ता ब्यूरो चीफ के साथ सुधीश गुप्ता की रिपोर्ट दातागंज बदायूं