नगला स्थित भुवनेश्वरी देवी एजुकेशन पब्लिक स्कूल में : छात्रों को बांटी फ्री किताबें

Notification

×

All labels

All Category

All labels

नगला स्थित भुवनेश्वरी देवी एजुकेशन पब्लिक स्कूल में : छात्रों को बांटी फ्री किताबें

Saturday, December 14, 2024 | December 14, 2024 Last Updated 2024-12-14T11:40:03Z
    Share
नगला स्थित भुवनेश्वरी देवी एजुकेशन पब्लिक स्कूल में : छात्रों को बांटी फ्री किताबें

बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव नगला डल्लू स्थित भुवनेश्वरी देवी एजुकेशन पबिल्क (बीडीईपी) स्कूल में शुक्रवार को विगत वर्षो की भांति यहां पढ़ने वाले 620 छात्र-छात्राओं को प्रबंध कमेटी की ओर से निशुल्क किताबों का वितरण किया गया।

 प्रबंधक कीर्ति बाबू शाक्य ने बताया कि स्कूल बच्चों को बेहतर पढ़ाई कैसे हो इसलिए उनके यहां हर वर्ष बच्चों को किताबों के वितरण के अलावा निशुल्क ट्यूशन दी जाती है। ताकि बच्चों को समय पर पढ़ाई करने का मौका मिल सके।

 इस मौके पर प्रधानाचार्य अरुण कुमार, प्रभात भटनागर, मोरपाल शाक्य, वर्षा शाक्य, भानुप्रताप, राजू शाक्य, सुशोभित भटनागर, रामबहादुर, टिंकू यादव, दीपक गुप्ता, शालिनी, नैन्शी, आरती, कुसुम लता, हरिओम शाक्य, अनिल चौहान, शोषित भटनागर, निजात बी आदि मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close