डीएम ने सुचारू विद्युत व्यवस्था के लिए दिए आकस्मिक प्लान बनाने के निर्देश

Notification

×

All labels

All Category

All labels

डीएम ने सुचारू विद्युत व्यवस्था के लिए दिए आकस्मिक प्लान बनाने के निर्देश

Thursday, December 5, 2024 | December 05, 2024 Last Updated 2024-12-05T14:49:22Z
    Share
डीएम ने सुचारू विद्युत व्यवस्था के लिए दिए आकस्मिक प्लान बनाने के निर्देश 
जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने शासन स्तर से विद्युत विभाग में लिए जा रहे रिफॉर्म्स के परिपेक्ष्य में निर्वाध विद्युत आपूर्ति व सुरक्षा आदि के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को आकस्मिक प्लान बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आमजन के हितार्थ सुचारू विद्युत व जल व्यवस्था रहे यह सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी अभियंता भ्रांतियो में आकर कोई भी गलत निर्णय ना ले तथा आमजन के हितार्थ को सर्वोपरि रखें। उन्होंने जिला मुख्यालय व तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना करने तथा जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी नामित करने के लिए भी कहा। 

जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाध विद्युत व्यवस्था व सुरक्षा के दृष्टिगत आकस्मिकता की स्थिति में आईटीआई, पॉलिटेक्निक, सेवानिवृत अधिकारियों व कर्मचारियों, प्राइवेट कॉलेज व कंपनियों के प्रशिक्षित कार्मिकों आदि का भी सहयोग लिया जाए। 
अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग ने बताया कि शासन स्तर से विद्युत विभाग में जो भी रिफॉर्म्स लिए जा रहे हैं वह पूर्वांचल विद्युत वितरण खंड व दक्षिणांचल विद्युत वितरण के संबंध में ही निर्णय लेना प्रकाश में आया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण खण्ड तथा मध्यांचल विद्युत वितरण खंड इसमें सम्मिलित नहीं है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, विद्युत विभाग के अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय अन्य विभागों के अधिकारी आदि मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close