नगर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित की गई शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक

Notification

×

All labels

All Category

All labels

नगर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित की गई शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक

Thursday, December 12, 2024 | December 12, 2024 Last Updated 2024-12-12T12:43:01Z
    Share
नगर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित की गई शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक
बिसौली: राजकीय कन्या इंटर कालेज में आयोजित शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक में अपार आईडी व छात्राओं के कैरियर गाइडेंस पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में शिक्षिकाओं ने अभिभावकों से छात्राओं को प्रतिदिन कालेज भेजने का अनुरोध भी किया।मंगलवार को टीचर पेरेंट्स मीटिंग को संबोधित करते हुए

 जीजीआईसी की प्रधानाचार्या अवंतिका सिंह ने कहा कि छात्राओं के भविष्य निर्माण में शिक्षिकाओं के साथ साथ अभिभावकों का भी अतुलनीय योगदान होता है। उन्होंने कहा कि छात्राओं को उनकी रुचि के अनुरूप शिक्षा प्रदान करने में हम सभी को महत्वपूर्ण भूमिका निभाना होगी। 

नोडल शिक्षिका दीपा रानी ने संप्रेषण क्षमता का बेहतरीन प्रयोग करते हुए अभिभावकों को जमकर प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि छात्राओं को सिर्फ जरूरत के समय मोबाइल का इस्तेमाल करने दें। सोशल मीडिया के अनावश्यक प्रयोग से किशोरवय बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावनाएं पैदा हो सकती हैं। 

अभिभावकों के सवालों का प्रिंसिपल अवंतिका सिंह समेत बैठक में मौजूद शिक्षिकाओं ने बखूबी जबाव दिया। इसके अलावा अपार आईडी और बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति के बारे में अभिभावकों को जागरुक किया गया। इस दौरान कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम की प्रतिभाशाली छात्राओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। 

इस अवसर पर शिक्षिका सृष्टि मिश्रा, मानसी ठक्कर, लालती देवी, अंजलि सक्सेना, दिव्या गुप्ता, वैष्णवी वार्ष्णेय, ममता, नाजमीन, खुश्बू, वरिष्ठ पत्रकार मुकेश वशिष्ठ, महेश उपाध्याय, नन्हें गुप्ता आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close