बिसौली : -थाना परिसर मे आज तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में हुआ थाना दिवस का आयोजन। सरकार की प्राथमिकताओं से एक है महत्वपूर्ण थाना दिवस त्वरित न्याय गरीब, मजलूम,महिलाऔ और बुजुर्गों को समय रहते न्याय मिल सके।
इंस्पेक्टर “विशाल प्रताप सिंह” ने कहा अपराध और अपराधी कर जायें किनारा यहाँ न तो अपराधी को जगह है न ही अपराध को।तहसीलदार बिजय कुमार शुक्ला ने आमजन की बात सीधे अधिकारियों तक पहुँचे फरियादी बेझिझक होकर अपनी शिकायत रखें हमारा प्रयास रहेगा त्वरित कार्रवाई हो और न्याय मिले ।
इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह तहसीलदार बिजय कुमार शुक्ला, भाजपा नेता दुर्गेश वार्ष्णेय,सनवीर राजस्व निरीक्षक शादाब अली,संदीप लेखपाल, मुहम्मद शफी,रामा शंकर शर्मा, विनीत कुमार आदि मौजूद रहे।