मिलक रामपुर नगर के मेहंदी नगर गांव निवासी देव कुमार की चार वर्षीय पुत्री जानवी , तीन वर्षीय पुत्री पीहू रेलवे ट्रैक किनारे खेल रही थी अचानक ट्रेन की चपेट में आकर दोनों मासूम की दर्दनाक मौत हो गई
यह देख लोग घटनास्थल पहुंचे और जब तक दोनों मासूम की मौत हो गई यह देख परिजन रोन चिल्लाने लगे सूचना पर मिलक पुलिस एवं जीआरपी पुलिस घटना स्तल पर पहुंची
घटनास्थल खंबा नंबर 1350/17 गेट नंबर 387 पर दोनों मासूमों का शव अपने कब्जे में लेकर सब का पांच नाम भारत सब पीएम के लिए भेज दिया घर में कोहराम मचा हुआ है