उच्च प्राथमिक विधालय तिराह को चोरो ने वनाया निशाना
ताले तोड़कर किया हजारों का माल साफ
रामपुर। जनपद के मिलक ब्लॉक क्षेत्र के गांव तिराह में एक विद्यालय को चोरों ने बनाया अपना निशाना । चोरों ने मिड डे मील सहित हजारों का माल साफ किया।
तहसील क्षेत्र के ग्राम तिराह में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालयमें अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर उसमें रखे इनवर्टर, बैट्री दो बड़े भगोने,सिलाई मशीन, बीस लीटर का बड़ा कुकर, बीस चटाइयां और खेल का सामान सहित हजारों का माल साफ किया। इसके अलावा स्कूल के दस्तावेज आदि भी चुराकर ले गए।
सुबह जब स्कूल पहुंचे प्रधान और प्रधानाध्यापक ऊषा कुमारी को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने घटना की सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया। चोरी की तहरीर पुलिस को दे दी है। स्कूल प्रधानाध्यापक उषा कुमारी ने तहरीर लिखकर मिलक थाना पुलिस को दी।