बार एसोसिएशन मिलक जिला रामपुर के सभागार में अध्यक्ष श्री उमेश चंद सक्सेना
की अध्यक्षता में नामित पदाधिकारी एवं सदस्यों को एल्डर कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री बाबूराम गंगवार जी के द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई इस अवसर पर बार सभागार में
सुधीर शुक्ला महेंद्र प्रकाश अग्रवाल राजपाल गंगवार उमेश गंगवार राजीव कुमार जैन कमलकांत शर्मा नीरज शर्मा ओम प्रकाश सक्सेना नरेंद्र गंगवार सतीश चंद्र
गंगवार श्री राम राठौर देवेंद्र गंगवार नोनी राम आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन बार एसोसिएशन मिलक के महासचिव विपिन कुमार तिवारी ने किया