कॉलेज के बच्चों ने अपने मॉडल भी प्रस्तुत किये,,
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर के सी एम टी कॉलेज रिठोरा जिला बरेली में आज कॉलेज के सीनियर बच्चों के द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान बच्चों ने स्टेज पर अपनी अपनी परफॉर्मेंस भी प्रस्तुत की। स्टेज पर परफॉर्मेंस देने वालों में बीसीए बायोटेक ,एमबीए, एमएससी बायोटेक ,बीएससी बायोटेक, ऑनर्स, बीकॉम ऑनर्स, पीसीएम, बीसीए,एम एड, क्लास के बच्चे सबसे आगे रहे। कॉलेज के कुछ होनहार बच्चों ने मॉडल के थ्रू अपनी झांकियां प्रस्तुत की। जैसे विकसित भारत, एआई, महाकुंभ मॉडल ,इसरो मॉडल, पार्लियामेंट आदि मॉडल प्रस्तुत किया। मॉडल प्रस्तुत करने वालों में यशी भारद्वाज, प्रिया गुप्ता, रोहन ,प्रियांशी, दीक्षा, यशिका, यशनाथ ,प्रणव, ऋतिक ,सोनू, श्रेया एवं खुश अग्रवाल के अलावा कालेज के बहुत से बच्चों ने अपनी अपनी झांकियां प्रस्तुत की। इस अवसर पर कॉलेज में मुख्य अतिथि के तौर पर बरेली जोन के पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर राकेश सिंह मौजूद रहे। प्रोग्राम समाप्त होने के बाद पुलिस मैन निरीक्षक बरेली जोन ने सभी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया। इस दौरान मंच पर कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय खंडेलवाल,गिरधर गोपाल, जनरल डायरेक्टर अमरेश कुमार,हेड ऑफ डिपार्मेंट निशा दिनकर, चीफ प्रॉक्टर प्रवोध गौड़,
वीसीए के हेड ऑफ डिपार्टमेंट रजत कपूर,पीसीबी के आगे का डिपार्टमेंट मनोज जोशी, प्रोफेसर डॉक्टर फहीम, कॉलेज के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे। पुलिस महानिरीक्षक बरेली जोन डॉक्टर राकेश सिंह ने कॉलेज के बच्चों के लिए उज्जवल भविष्य की कामना प्रदान की।