मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बृहस्पतिवार को मिनी स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बृहस्पतिवार को मिनी स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

Wednesday, January 15, 2025 | January 15, 2025 Last Updated 2025-01-16T07:41:08Z
    Share
अमरोहा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बृहस्पतिवार को मिनी स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

अमरोहा : नगर पालिका व ब्लॉक तथा नौगांवा सादात नगर पंचायत के 226 जोड़े एक-दूसरे का हाथ थामेंगे। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 

सीडीओ ने कार्यक्रम के लिए डीएफओ को नोडल अधिकारी नामित किया है।
सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी कराती है। 

योजना के तहत बेटी को 35 हजार रुपये के साथ जरूरी उपहार भी दिए जाते हैं। इस बार जिले को लगभग 1600 शादियां कराने का लक्ष्य दिया गया है। 

टेंडर में गड़बड़ी के कारण दिसंबर माह में सामूहिक विवाह नहीं हो सका था।
कार्यक्रम में अनियमितता व गड़बड़ी से बचने के लिए ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया 

जाएगा। जिसके तहत बृहस्पतिवार को अमरोहा ब्लॉक व नगर पालिका तथा नौगांवा सादात नगर पंचायत के 226 जोड़ों की शादी होगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी पंखुड़ी जैन ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 

अमरोहा ब्लॉक के 162, अमरोहा नगर पालिका के 58 व नौगांवा सादात नगर पंचायत के छह जोड़ों की शादी होगी, जिनमें 149 हिंदू व 77 मुस्लिम जोड़े शामिल हैं।

नामित किए नोडल अधिकारी
सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन एक मेगा इवेंट के रूप में किया जाएगा। 

इसके लिए ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अधिकारियों को डीएम निधि गुप्ता वत्स की ओर से नोडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अमरोहा ब्लॉक के लिए डीएफओ, जोया ब्लॉक के लिए सीवीओ, 

धनौरा ब्लॉक के लिए परियोजना निदेशक डीआरडीए, गजरौला ब्लॉक के लिए सीवीओ, हसनपुर के लिए कृषि उपनिदेशक व गंगेश्वरी ब्लॉक के लिए एसडीएम हसनपुर को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि पात्रों के चयन में पूरी पारदर्शिता बरती है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close