मिट्टी भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने पिकअप में मारी टक्कर,पिकअप पलटने से हुई क्षतिग्रस्त।
मुजरिया=मिट्टी खनन कर भरकर ले जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से पिकअप गाड़ी पलटने से क्षतिग्रस्त हो गई।पिकअप चालक के मामूली चोट आने पर उसे उपचार के लिए भेज दिया गया।
थाना मुजरिया के मुजरिया बिल्सी मार्ग पर मिश्रीपुर मकुईया की पुलिया के पास गांव बादशाहपुर थाना बिल्सी निवासी
नरेंद्र पुत्र सुघड़ सिंह की पिकअप गाड़ी नंबर UP 16AT 1607जो दूध का काम करती है,रविवार की शाम 7.30 बजे बिल्सी से समसपुर को दूध लेने जा रही थे,
जिसमे चालक राजू पुत्र गलेंद्र के साथ नीरज भी था।मुजरिया की ओर से सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली जिसमे मिट्टी ढुलाई का काम किया जा रहा था ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे पिकअप पलट गई और क्षतिग्रस्त हो गई।
गाड़ी मालिक ने बताया कि
आसपास के लोगों की मदद से चालक को मामूली चोट आने पर उपचार के लिए भेज दिया और ज्ञात हुआ कि ट्रैक्टर बागड़पुर सागरपुर थाना बिल्सी निवासी दुर्गेश कुमार पुत्र रामनिवास का था जिसपर नंबर गायब था।जो अवैध मिट्टी खनन का काम करता है।
ट्रैक्टर चालक टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर लेकर भाग गया।
पीड़ित पिकअप स्वामी ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।