रामपुर। मलेरिया फाइलेरिया विभाग में कार्यरत कर्मचारी विवेक सिंह गौतम का बीती रात 7:10 पर अपने गांव सेंटा खेड़ा तहसील टांडा में पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर जाते समय डम्पर ने टक्कर मारी।
हादसे में अवैध खनन में लिप्त डंपर के द्वारा रॉन्ग साइड आ आकर के टक्कर मारने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि काफी दूर तक मोटरसाइकिल खिचड़ी थी और सिर की कुचल हड्डियां तक बिखर गई थीं। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने पुलिस चौकी एकता चौराहे को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर
गौतम के शव को उठा कर पंचनामा भर करके जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हाउस में रख दिया। आज प्रातः 11:00 बजे उनके परिवार जनों ने गांव सेंटा खेड़ा ले जाकर के दोपहर 2:00 बजे उनका अंतिम संस्कार कर दिया । इस अवसर पर मलेरिया फाइलेरिया कर्मचारी संघ के सभी सदस्यों सहित उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा
जनपद रामपुर के जिला अध्यक्ष पंडित राम बाबू शर्मा जिला अध्यक्ष कर्मचारी संघ दिलशाद अली पाशा, इतरत अली, शंकर सिंह, फार्मासिस्ट संघ के जिला अध्यक्ष हरीश धोनी तथा स्टेनोग्राफर संगठन की तरफ से मोहम्मद आदिल, भारतीय बाल्मिक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष भीम सिंह अनार्य इत्यादि ने वहां पहुंचकर शोक व्यक्त किया है।