बदायूं रोड स्थित चौबारी रामगंगा पर बनेगा नया बस अड्डा

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बदायूं रोड स्थित चौबारी रामगंगा पर बनेगा नया बस अड्डा

Sunday, July 27, 2025 | July 27, 2025 Last Updated 2025-07-27T15:11:09Z
    Share
।।बदायूं रोड स्थित चौबारी रामगंगा पर बनेगा नया बस अड्डा।।

3 एकड़ जमीन का हुआ चयन
शहर वासियों को जाम से मिलेगी मुक्ति

नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली मैं बदायूं रोड स्थित रामगंगा चौबारी में रोडवेज नया बस अड्डा बनेगा। इसके लिए तीन एकड़ जमीन का चयन कर लिया गया है। क्षेत्रीय विधायक संजीव कुमार अग्रवाल ने उप जिलाधिकारी और एआरएम रोडवेज के साथ मौके पर जाकर भूमि का निरीक्षण भी किया। इस बस अड्डे के बनने से बदायूं, अलीगढ़, आगरा, राजस्थान, मथुरा जाने वाले यात्रियों को बहुत ही ज्यादा सहूलियत प्रदान होगी। शहर वासियों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी।

राजीव कुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ बरेली
 
परिवहन निगम की सेवा गांव गांव तक पहुंचाने के लिए नए बस अड्डों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, इसी क्रम में आप बदायूं रोड पर ग्राम चाउवरी में नया बस अड्डा बनवाने की प्रक्रिया आरंभ की जा चुकी है जिसके लिए तीन एकड़ भूमि का चयन कर लिया गया है। क्षेत्रीय विधायक संजीव कुमार अग्रवाल के साथ उप जिला अधिकारी एवं एआरएम रोडवेज ने चयनित की गई भूमि स्थल का जायजा लिया। 

राजस्व विभाग की जमीन परिवहन विभाग को हस्तांतरित हो जाने के बाद एस्टीमेट उत्तर प्रदेश सरकार को भेज दिया जाएगा। 

उत्तर प्रदेश शासन की मनसा के अनुरूप शहर के चारों तरफ बस अड्डा बने जिससे यात्रियों के आवागमन में कोई विघ्न उत्पन्न ना हो। इसी के अंतर्गत कैंट विधायक संजीव कुमार अग्रवाल के द्वारा रामगंगा चौबारी में बस अड्डा बनवाने की मांग की गई थी। शासन से मंजूरी मिलने के बाद जमीन का चयन कर लिया गया। क्योंकि पुराना रोडवेज बस अड्डा धनी आबादी के बीच स्थित है एवं सैटलाइट बस अड्डा पर भी जगह पर्याप्त न होने से बसों का संचालन ठीक तरीके से नहीं हो पता है।

 दोनों बस अड्डों पर बसों का दवाव कम करने के लिए बरेली के इज्जत नगर में 2.285 हेक्टेयर में लगभग 17 करोड रुपए की लागत से एक नए एपिसोड का निर्माण पहले से ही प्रारंभ हो चुका है जहां लगभग 60% कार्य पूर्ण हो चुका है यहां से लगभग 210 बसों का संचालन करने की कार्य योजना चेक की जा चुकी है। जनपद की तहसील नवाबगंज मुख्यालय पर भी नया बस अड्डा बनवाने के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है।

 इसी क्रम में अब रामगंगा चौबारी पर बस अड्डा बनवाने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। कल दिनांक 26 जुलाई दिन शनिवार को उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद कुमार ,एआर एम बरेली संजीव कुमार श्रीवास्तव के साथ कैंट विधायक संजीव कुमार अग्रवाल जायजा लेने चौबारी पहुंचे ।यहां तीन एकड़ सरकारी जमीन चिन्हित कर ली गई है।

विधायक संजीव कुमार अग्रवाल ने आइसक्रीम को निर्देशित किया कि चयन की गई जमीन जल्द से जल्द परिवहन निगम को हस्तांतरित कराकर निर्माण की प्रक्रिया आरंभ की जाए। उनके द्वारा शासन स्तर पर एस्टीमेट को जल्द मंजूरी दिलवाकर बजट का आवंटन करवाया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष अरुण कश्यप, संजीव चौहान ,राजेश मिश्रा, बृजेश मिश्रा ,सौरभ चौहान, चंद्रपाल आर्य ,गोलू सक्सेना, धर्मेंद्र शर्मा ,मोनू नमिश्रा, सचिन राजपूत आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

रोडवेज बस अड्डा स्थापित होने के बाद ग्राम चौबारी में रोजगार के अवसर बढ़ जाएंगे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close