चार दिन बाद स्कूल पहुंचने पर दिव्यांग छात्र को मौलवी ने बुरी तरीके से पीटा
प्रशासनिक छुट्टी होने के बावजूद भी खोला गया मदरसा।।
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
तहसील मीरगंज के ग्राम सैजना के मदरसे में पढ़ने वाला एक दिव्यांग छात्र इस कडा़के की ठंड में जब 4 दिन के बाद अपने स्कूल पहुंचा तो वहां के मौलवी का पर बुरी तरीके से चढ़ गया और मौलवी ने उसे दिव्यांग छात्र की पीट -पीट कर पीठ लाल कर दी। प्रशासनिक छुट्टी होने के बावजूद मदरसे को खोला गया। उत्तर प्रदेश में इस समय कड़ाके की सीत लहर और कोहरे का दौर जारी है।
सर्दी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों एवं शिक्षण संस्थानों की छुट्टी कर दी गई है। नहीं 10 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के आदेश को दर्दनाक करते हुए यूपी के बरेली में तहसील मीरगंज के ग्राम सैजना में मदरसा खुला हुआ है।
ग्राम सजना निवासी सलीम ने बताया कि उनका भतीजा रशीद एक पैर से दिव्यांग है ठंड की वजह से वह चार दिन मदरसे में पढ़ने नहीं गया सोमवार को वह जब मदरसा पहुंचा तो मौलवी अरशद ने उसको डंडे से बुरी तरीके से पिता जिसके निशान उसके पीठ पर अभी तक मौजूद हैं। इसकी शिकायत करते हुए सलीम ने मीरगंज थाना इंचार्ज कोई एक शिकायती पत्र सोपा। इसमें उसने मौलवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
थाना इंचार्ज सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया कि फिर दर्ज कर ली गई है पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज कर मौलवी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 10 जनवरी तक प्रशासनिक छुट्टी है ऐसे में इस मदरसे की संचालन की अनुमति किसने दी इसकी जांच के बाद भी करवाई की जाएगी।