बहजोई संभल
संवाददाता सत्यप्रकाश
जिलाधिकारी संभल ने किसानों के फार्मर रजिस्ट्री के लिए जागरूक किया
संभल आज बहजोई में डीआर रिसोर्ट इस्लामनगर रोड पर आज मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संभल राजेंद्र पैंसिया के नेतृत्व में फार्मर रजिस्ट्री के विषय जानकारी दी जिलाधिकारी संभल ने किसानों के लिए सरकार से फसलों के बारे में मोटा अनाज अन्य लाभ मिल रहा है
सम्मान निधि मिल रही है जो लाभ कृषकों को सरकार सीधा दे रही है उपकृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी संभल मुख्य बिकास अधिकारी संभल सभी लाभ कृषि के लिए मिल रहा है किसान सीधा फसल सरकार खरीद रही है
सीधा किसान के खाते में फसल का पैसा सीधा आता है कोई कटौती नहीं होती है इसलिए सरकार किसानों को अनेक लाभ में सम्मिलित होना चाहिए