नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
थाना बहेड़ी क्षेत्र में भुढ़िया कॉलोनी चौकी इंचार्ज को एंटी करप्शन टीम ने ₹50000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस महकमे में रिश्वतखोरी के मामले थम नहीं रहे हैं।
इसी के चलते अब बहेड़ी थाना क्षेत्र से एक भ्रष्टाचार का मामला सामने आया जिसमें एंटी करप्शन टीम ने बुढ़िया कॉलोनी चौकी के इंचार्ज दीपचंद को ₹50000 की रिश्वत लेते हुए
उनके हाथों गिरफ्तार किया। दीपचंद थाना बहेड़ी की भुडिया कॉलोनी चौकी के इंचार्ज हैं। उन्होंने एक मुकदमे में मदद करने के नाम पर जीशान मलिक से ₹50000 की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत न देने पर दूसरे मुकदमे में मुकदमा दर्ज करने की धमकी भी दी। इस बात को लेकर जीशान मलिक ने एंटी करप्शन ऑफिस बरेली में अपनी शिकायत दर्ज करवाई ।
इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को यानी कि आज उसे रुपए देकर दरोगा के पास भेजा जीशान मलिक ने जैसे ही दरोगा दीपचंद के हाथ में रुपए दिए वैसे ही पास में ही मौजूद एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया, अब आरोपी दारोगा के खिलाफ देवरनिया थाने में भ्रष्टाचार निवारण के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।