कृषक पोर्टल पर जल्द कराएं अपना पंजीकरण

Notification

×

All labels

All Category

All labels

कृषक पोर्टल पर जल्द कराएं अपना पंजीकरण

Monday, January 27, 2025 | January 27, 2025 Last Updated 2025-01-27T15:10:30Z
    Share
कृषक पोर्टल पर जल्द कराएं अपना पंजीकरणबदायूँ: 27 जनवरी। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के पत्र के द्वारा समय सारिणी जारी करते हुए रबी विपणन वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत गेहूँ खरीद/ कृषक पंजीकरण का नियमित प्रचार-प्रसार कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

उन्होंने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में गेहूँ खरीद 01 मार्च 2025 से प्रारम्भ है। इस वर्ष शासन द्वारा गेहूँ के समर्थन मूल्य में 150.00 रू0 की वृद्धि की गयी है। इस वर्ष सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425.00 रू० प्रति कु० की दर से गेहूं क्रय किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जनपद में जिलाधिकारी, बदायूँ द्वारा गेहूँ क्रय हेतु क्रय संस्था विपणन शाखा के 18, पी०सी०एफ० के 43. यू०पी०एस०एस० के 08, पी०सी०यू० के 18 तथा भारतीय खाद्य निगम के 06 क्रय केन्द्र कुल 94 केन्द्र अनुमोदित किये जा चुके हैं। 

कृषक पंजीकरण दिनांक 01 जनवरी, 2025 से प्रारम्भ हो चुके हैं। कृषक बन्धु किसी भी जनसेवा केन्द्र या स्वयं से सरकार द्वारा विकसित पोर्टल fcs.up.gov.in पर अपना कृषक पंजीकरण करा सकते हैं।
----
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close