रामपुर। शासन की निर्देश पर जिले में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत लोगों को ही यातायात नियमों का शक्ति से पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
एआरटीओ राजेश कुमार श्रीवास्तव, पीटीओ होरीलाल वर्मा एवं पुलिस अधिकारियों के साथ रामपुर शहर के विभिन्न स्थलों पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान लोगों को कुछ फूल देकर यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया।
उन्होंने दोपहिया वाहन चलाने वाले लोगों को हेलमेट का प्रयोग तथा चार पहिया वाहन चलाने वाले लोगों को सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने कहा सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावित कमी लाने के लिए यातायात नियमों का शक्ति से पालन करना बेहद जरूरी है
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पूरी टीम ने 283 लोगों को फूल देकर जागरूक किया।
उन्होंने कहा सड़क सुरक्षा यातायात नियमों को नियमित तौर पर जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रवर्तन की कार्यवाही जारी रहेगी।