बहजोई महाविद्यालय, बहजोई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ हुआ

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बहजोई महाविद्यालय, बहजोई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ हुआ

Tuesday, February 18, 2025 | February 18, 2025 Last Updated 2025-02-18T11:21:58Z
    Share
बहजोई महाविद्यालय, बहजोई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ हुआ
बहजोई महाविद्यालय, बहजोई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ हुआ | विशेष शिविर के प्रथम दिन सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने ग्राम जन कल्याण योगाश्रम बहजोई देहात हंस नगर जनपद सम्भल तक सात दिवसीय शिविर के आयोजन हेतु रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। योगाश्रम पहुंचकर प्रथम सत्र के कार्यक्रम में स्वयंसेवियों ने योगाश्रम की साफ - सफाई करके अपना श्रमदान दिया। 
 द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में आए बहजोई कोतवाली से इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र सिंह चौहान और महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष लव कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष विपिन कुमार गुप्ता, सचिव अजय कुमार आयरन, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार रोरा, सदस्य मनीष कुमार तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता ने सरस्वती मां के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर तथा रानी लक्ष्मीबाई टोली की स्वयंसेवियों फूलजहाँ और कृष्णा ने सरस्वती गीत गाकर सरस्वती मां की स्तुति की तथा कार्यक्रम की शुरूआत की गई। लक्ष्मीबाई टोली की स्वयंसेवियों काजल और प्रिया राठौर ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र कुमार चौहान ने स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के विषय में बताते हुए कहा कि इसकी स्थापना का उद्देश्य स्वयंसेवियों में राष्ट्र सेवा की भावना जगाना है तथा इसके साथ ही उनमें शिष्टाचार आदि की भावना को जागरूक करना है।

 इसके साथ ही महाविद्यालय के सचिव अजय कुमार आयरन ने स्वयंसेवियों से कहा कि आप सभी को इस शिविर को सफल बनाना है जिसके लिए आप सभी मिलजुल कर कार्य करें, ताकि इस शिविर को सफल बनाया जा सके। इसके साथ ही योगाश्रम के प्रमुख आनंद प्रकाश ने स्वयंसेवियों को संबोधित किया और बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसा कार्यक्रम है 

जिसके माध्यम से छात्र और छात्राओं में सेवा की भावना को जागरूक करना है तथा उनमें नेतृत्व करने की क्षमता को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही समाजशास्त्र के सहायक आचार्य संजय कुमार ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य आप सभी में विभिन्न कौशलों को जागृत करना है। 

इसी क्रम में अंग्रेजी के सहायक आचार्य श्रीनिवास सिंह यादव ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी स्वयंसेवियों को इन सात दिनों में अपना योगदान देते हुए समाज सेवा, त्याग आदि की भावना को स्वयं में जागृत करना है। इसके साथ ही राजनीति शास्त्र के सहायक आचार्य नेमपाल सिंह यादव ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए 

कहा कि स्वयंसेवियों को उनके अधिकार तथा कर्तव्यों के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता ने स्वयंसेवियों को कर्त्तव्यों और अधिकारों को लेकर जागरूक किया। इसके साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने स्वयंसेवियों को उद्बोधित करते हुए 

कहा कि हम अगर अपना सर्वांगीण विकास करना चाहते हैं तो हमें किताबी ज्ञान के साथ - साथ व्यवहारिक ज्ञान और जिम्मेदारी भी बहुत जरूरी हैं। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के बैज के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

 कार्यक्रम में श्रीनिवास सिंह यादव, संजय कुमार, नेमपाल सिंह यादव, तृप्ति आर्य, दीप्ति वार्ष्णेय, रामतीरथ, देव, तेजपाल आदि मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close