बदायूं:- सोमवार 03 फरवरी को युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता एवं मुन्ना भाई एस के द्वारा आयोजित पतंग फ़ैस्टिवल 2025 कार्यक्रम के तीसरे दिन क्वाटर फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि राजकीय ठेकेदार मनोज गुप्ता, विशिष्ठ अथिति सर्वेश चंद्र गुप्ता रहे। अतिथियों के द्वारा माँ शारदे मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ववलित कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत प्रारंभ हुआ। तीसरे दिन क्वाटर फाइनल की प्रतियोगिता जारी रही जिसमें आज
1• पहला मुकाबला बंटी और राहुल के बीच हुआ जिसमें बंटी ने जीत हासिल की।
2• दूसरा मुकाबला सुनील और ईशान की बीच हुआ जिसमें सुनील भाई बिजेता हुये
3• तीसरा मुकाबला तस्लीम और अहमर की बीच हुआ जिसमें तस्लीम ने मुकाबला जीता लिया।
4• चौथा मुकाबला नदीम और सलीम की बीच हुआ जिसमें सलीम बिजेता हुये
5• पांचवा मुकाबला मुन्ना और अल्टर की बीच हुआ जिसमें मुन्ना बिजेता बने
6• छठा मुकाबला अशर्फीलाल और जोहेब की बीच हुआ जिसमें जोहेब ने बहतरीन जीत हांसिल की। बैस्ट पतंग पेच तस्लीम ने काटा जिन्हें पुरुस्कृत किया गया।
आज सबसे ज्यादा पेंच सुनील भाई ने एक पतंग से ही 6पतंग काटकर अपने टीम को जीत दिलाई।
एम्पायरिंग
मुन्ना भाई एस, सुनील भाई अफ़ज़ाल भाई ने और मैंच की कमेट्री मेहराज़ उद्दीन ने की तथा काउंटिंग तारीख़ नवाब डॉक्टर बंटी ने की। युवा मंच संगठन के नगरध्यक्ष एवं कार्यक्रम आयोजक नितिन दिवाकर एवं तबरेज खान ने बताया दिनांक 06 फ़रवरी को पतंग फैस्टिबल प्रतियोगिता का सेमी फाईनल व मैच होंगे और कल दिनांक 04 फरवरी को 1600 मीटर, 100 मीटर
और 200 मीटर दौड़ की प्रतिस्पर्धा दुपहर 02:00 बजे रहेगी और शतरंज का मुकाबले दिनांक 05 फरवरी को होगी। इस अवसर पर मोहित, गौतम, मुशाहिद खान, सचिन यादव, सलमान गद्दी, हमीद रसूल, अजय दिवाकर, अनुज मिश्रा, पुष्पेंद्र मिश्रा, सुमित आर्या, नैतिक कुमार आदि सैकड़ो की संख्या मे उपस्थित रहे।