जिला मुख्यालय बहजोई या भीमनगर बनाओ

Notification

×

All labels

All Category

All labels

जिला मुख्यालय बहजोई या भीमनगर बनाओ

Monday, February 3, 2025 | February 03, 2025 Last Updated 2025-02-04T04:53:39Z
    Share

जिला मुख्यालय बहजोई या भीमनगर बनाओ
चंदौसी । आज चंदौसी तहसील में बिनोद शर्मा वकील के नेतृत्व में आज एक विज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ । उपजिलाधिकारी चंदौसी जनपद संभल के नाम सौंपा सभी तहसील के वकीलों की मांग कि जिला मुख्यालय बहजोई जल्द से जल्द बनाया जाए

 14 वर्ष बीत जाने के बाद भूमि का ग्राम फत्तेहपर शरीफ नगर निकट बहजोई अधिग्रहण हो जाने के बाद भी जिला मुख्यालय का निर्माण नहीं हो पाया जिला मुख्यालय के लिए धनराशि आबंटित कर शीघ्र निर्माण कराया जाए नए जनपद के गठन के लिए चंदौसी तहसील की

 जनता ने आंदोलन किया था तथा आबाज बुलंद की थी जिनके सतत प्रयासों के बाद नए जिले का गठन तथा नाम भीम नगर रखा गया था जनपद बासियों की भावना को देखते हुए जिले का चंदौसी या भीमनगर रखा जाय 2021 में शासन द्वारा धनराशि स्वीकृत हो गई 

जिसे रिलीज कराकर नए भवनों का निर्माण कराया जाए तहसील चंदौसी को मुरादाबाद जिले में शामिल किया जाय राजेंद्र सिंह वकील अशोक शर्मा वकील दिनेश यादव बलराम शर्मा बिनोद शर्मा संयोजक जिला निर्माण मंच ने ज्ञापन सौंपा
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close