शिशुओं ने अपने माता-पिता का पूजन कर किया सम्मान।
वहीं शिशु वाटिका के शिशुओं ने निकाली शोभा यात्रा
विद्या भारती विद्यालय शिव देवी सरस्वती शिशु मंदिर सिविल लाइन्स बदायूँ में आज बहुत ही महत्वपूर्ण दो कार्यक्रम संपन्न हुए। पहला मातृ-पितृ पूजन एवं दूसरा शिशु वाटिका के शिशुओं की शोभा-यात्रा। कार्यक्रम में अनेक शिशुओं के माता-पिताओं ने सहभाग किया एवं शिशुओं ने अपने माता-पिता को माला पहनाकर तथा आरती उतार कर पूजन किया। उसके बाद दोपहर में शहर के ही आवास विकास कॉलोनी में शिशु वाटिका की बहिनों ने पीले वस्त्र पहनकर कलश के साथ शोभा-यात्रा निकाली।
कार्यक्रम के प्रारंभ में माँ सरस्वती की वंदना की गई। उसके बाद विशालकक्ष में समस्त भैया-बहिनों के माता-पिता को कुर्सी पर बैठाया गया। उनके अपने पाल्यों ने विधि विधान से अपने माता-पिता की पूजा की। सभी माता पिता ने अपने पाल्यों को आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम बहुत ही भावात्मक रहा। अपने पाल्यों को सीने से लगाकर लोग भावुक हो गए और आंखों से आंसू बहने लगे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जय प्रकाश द्विवेदी ने कार्यक्रम का महत्व बताते हुए कहा कि आज हमारे बच्चे पाश्चात्य सभ्यता की ओर बढ़ रहे हैं और अपनी संस्कृति, संस्कार और अपने से बड़ों का मान-सम्मान भूलते जा रहे हैं।
आज शिव देवी सरस्वती शिशु मन्दिर शिक्षण के साथ-साथ ऐसे कार्यक्रम कर बच्चों में संस्कार, माता-पिता के प्रति आदर, सम्मान का भाव जागृत करने का काम कर रहा है।
वहीं कार्यक्रम की दूसरी श्रृंखला में विद्यालय के शिशु वाटिका की बहिनों द्वारा पीले वस्त्र एवं सिर पर सुसज्जित कलश रखकर शहर के ही आवास विकास
कॉलोनी में शोभा यात्रा निकाली गई। सबसे आगे विद्यालय के बच्चों द्वारा बजाया गया घोष बैण्ड सभी का आकर्षण का केन्द्र रहा। शोभा यात्रा के साथ विद्यालय के आचार्य स्टाॅफ एवं अनेक अभिभावकगण भी साथ रहे।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री लालाराम वर्मा ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के व्यवस्थापक श्री नवनीत प्रताप सिंह एवं अध्यक्ष श्री अमृतपाल सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य भोलेनाथ पाठक, सुबोध मिश्रा, राकेश मिश्रा
, रूपेंद्र सिंह, अविलेश यादव, नरेशपाल सिंह, राजीव कुमार सिंह, जय प्रकाश, राज कुमार गोला, आचार्या बहिन पुष्पा श्रीवास्तव, सुमन शर्मा, आयुषी, कंचन गुप्ता, पूजा शर्मा, पूनम चौहान, ज्योत्सना सिंह, अंचल पाठक, रिया राजपूत, प्रियंका सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।