मंगलसैन निवासी ग्राम रहपुरा थाना मिलक की तहरीर के आधार पर विपक्षी 1. महेन्द्र सिंह पुत्र बाबूराम 2. टिंकू पुत्र कल्यानराय निवासी गण ग्राम रहपुरा थाना मिलक

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मंगलसैन निवासी ग्राम रहपुरा थाना मिलक की तहरीर के आधार पर विपक्षी 1. महेन्द्र सिंह पुत्र बाबूराम 2. टिंकू पुत्र कल्यानराय निवासी गण ग्राम रहपुरा थाना मिलक

Tuesday, March 25, 2025 | March 25, 2025 Last Updated 2025-03-25T14:21:25Z
    Share
मिलक रामपुर 17 अक्टूबर .2024 को वादी शंकर लाल पुत्र श्री मंगलसैन निवासी ग्राम रहपुरा थाना मिलक की तहरीर के आधार पर विपक्षी 1. महेन्द्र सिंह पुत्र बाबूराम 2. टिंकू पुत्र कल्यानराय निवासी गण ग्राम रहपुरा थाना मिलक जनपद

 रामपुर के विरूद्ध थाना मिलक पर धारा 305/317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया । जिसकी विवचेना उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह द्वारा की जा रही है । 17. अक्टूबर.2024 को थाना मिलक पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित एक नफर अभियुक्त महेन्द्र पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम रहपुरा थाना 

मिलक जनपद रामपुर को इंजन पम्प सेट के पार्टस के साथ गिरफ्तार कर मा0 न्या0 भेजा गया । थाना मिलक पुलिस द्वारा 25. मार्च.2025 को एक नफर वाछिंत अभियुक्त टिंकू पुत्र कल्यान राय निवासी ग्राम रहपुरा थाना मिलक जनपद रामपुर

 खुद के मस्कन ग्राम निस्वी से समय 2 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया  
गिरफ्तार करने वाली टीम
 उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह 
 हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह आदि के द्वारा गिरफ्तार किया गया
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close