मिलक पुलिस द्वारा लड़ाई झगड़ा में किया चालान
अपर पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मिलक रामपुर के नेतृत्व में थाना मिलक पुलिस द्वारा 05 नफर अभियुक्तगण 1. विनोद पुत्र अंगनलाल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम निस्वी थाना मिलक जनपद रामपुर 2. अनुज
पुत्र राजन उम्र 22 वर्ष 3. रजनी पत्नी राजकुमार उम्र 36 वर्ष 4. शान्ति पत्नी तानसिंह उम्र 38 वर्ष निवासी गण ग्राम निस्वी थाना मिलक जनपद रामपुर 5. रामबाबू पुत्र लालाराम निवासी ग्राम लाडपुर थाना मिलक जनपद रामपुर 6. देशराज पुत्र
मंगली उम्र 45 वर्ष 7. लक्ष्मन पुत्र देशराज उम्र 20 वर्ष निवासी गण ग्राम दीपपुर थाना मिलक जनपद रामपुर को आज दिनांक 25.03.2025 को अलग अलग प्रकरण मे
लडाई झगडा करने के संबंध मे अभियुक्त गण उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 170 बी.एन.एस.मे गिरफ्तार कर मा.सम्बन्धित न्यायालय भेजा जा रहा है ।