चेकिंग के दौरान 1 किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

चेकिंग के दौरान 1 किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।

Wednesday, March 12, 2025 | March 12, 2025 Last Updated 2025-03-12T11:46:39Z
    Share
चेकिंग के दौरान 1 किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार। संवाददाता विनय कुमार अग्रवाल

संवाददाता विनय अग्रवाल की रिपोर्ट फतेहगंज पूर्वी। 
थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली के आदेश अनुसार जुर्म के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अंशिका वर्मा के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकार फरीदपुर आशुतोष शिवम के कुशल नेतृत्व में फतेहगंज पूर्वी पुलिस की टीम के द्वारा क्षेत्र में देखरेख एव

चेकिंग के दौरान जरौल पुलिया के पास सैदपुर की तरफ पुलिस ने हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल नंबर up24bj 2131 पर सवार दो आदमियों को जब रोकने की कोशिश की तो वह बाइक छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने भाग कर जब उन लोगों को पकड़ा और उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 1 किलो 34 ग्राम अफीम बरामद और दो 

मोबाइल रेडमी एवं वीवो मोबाइल बरामद किए गए । पकड़े गए अभियुक्त सुरेश पुत्र नेक सहाय उम्र 31 वर्ष और सुनील पुत्र नेक सहाय उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम सेहरा थाना दातागंज को गिरफ्तार कर कोतवाली फतेहगंज पूर्वी लाया गया उसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा संख्या 88/25 धारा 8/ 18/ 29/ 60 एनडीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया ।

थाना प्रभारी फतेहगंज पूर्वी संतोष कुमार ने बताया कि जब अभियुक्तों से अफीम के स्रोत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया यह अफीम उनके गांव के ही रहने वाले अवनीश पुत्र ओम प्रकाश से खरीदी है ।हाईवे के आसपास होटलों पर बेचकर मुनाफा कमाते थे। 
दोनों अभियुक्तों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close