नगर आयुक्त ने नगर निगम के टैक्स विभाग समेत सभी अधिकारी और कर्मचारियों को दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
नगर निगम बरेली टैक्स वसूली के लक्ष्य के बावजूद हाउस टैक्स में गड़बड़ी, नगर आयुक्त की चेतावनी वित्तीय वर्ष के आखिरी महीने मार्च में एक तरफ शासन नगर निगम के अधिकारियों को हाउस टैक्स की वसूली का लक्ष्य पूरा करने के लिए चेतावनी पर चेतावनी दे रहा है
तो दूसरी तरफ टैक्सी विभाग में बिलों की आएगी बदलकर बड़े बकायादारों को लाखों रुपए का फायदा पहुंचने के साथ-साथ अधिकारी अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं। ऐसे कई मामले सामने आने के बाद नगर आयुक्त ने टैक्स विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है।
हाउस टैक्स के बिलों में गोलमाल जिस सर्वे के बाद से ही शुरू हो गया था मगर अब वित्तीय वर्ष के अंतिम महीने में इस खेल ने जोर पकड़ लिया है इसमें बड़े बकायदारों को फायदा पहुंचाने के लिए सक्षम अधिकारी की अनुमति लिए बगैर उनकी पुरानी आईडी खत्म कर दी जा रही है। अब तक ऐसे तीन बड़े मामलों में नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य की जानकारी में आए हैं जिसमें एक दुकान ,फैक्ट्री और शॉपिंग मॉल के बिलों में हेरा फेरी कर लाखों रुपए की धनराशि काम करने की जानकारी प्राप्त हुई है। इन मामलों में कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ टैक्स विभाग के ही एक अधिकारी पर गोलमाल करने का आरोप है।
दिलचस्प पहलू यह है कि नगर निगम के टैक्स विभाग में एक खेल इस समय से चल रहा है। जब टैक्स वसूली का लक्ष्य पूरा न होने पर अधिकारियों कर्मचारियों पर कार्यवाही की तलवार लटकी हुई है। टैक्स विभाग ने अभी तक वसूली का 50 फीसदी ही लक्ष्य पूरा किया है ।शासन से लक्ष्य पूरा न होने पर लगातार कार्रवाई की चेतावनी दी जा रही है। इसी के अनुरूप मुख्य कर निर्धारण अधिकारी का वेतन तक रोक दिया गया है।