फतेहगंज पूर्वी पुलिस चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल चालक पर बरामद हुई 100 ग्राम स्मैक।
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
बारिश पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली के आदेश अनुसार जुर्म रोकथाम हेतु चलाए जा रहा है अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक दक्षिणी महोदय अंश का वर्मा के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकार फरीदपुर के कुशल नेतृत्व में फतेहगंज पूर्वी पुलिस की टीम के द्वारा क्षेत्र में देखरेख एवं तलाशी अभियान व
चेकिंग के दौरान ग्राम तराखास के पास निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के करीब 100 मीटर आगे एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस up 25 EC 6195 को रोकने पर मोटरसाइकिल चालक को 100 ग्राम स्मैक और एक मोबाइल रेडमी 9a के साथ गिरफ्तार किया गया।
उसके उपरांत अभियुक्त रामकिशोर पुत्र भूपराम उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम तरा खास थाना फतेहगंज पूर्वी को थाने पर लाकर उसके विरुद्ध मुकदमा संख्या 77/ 25 धारा 8/21/ 29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत किया गया।
पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ के दौरान उसने बताया की यह इसमें घुसने ग्राम रामपुरिया थाना फरीदपुर के रहने वाले रवि पुत्र ना मालूम 34 वर्ष से खरीदी थी। इस स्मैक को मैं हाईवे पर स्थित होटल के पास आने जाने वाले ट्रक ड्राइवर को बेचकर मुनाफा कमाता है। उक्त मोटरसाइकिल उसके नाम से ही पंजीकृत है
मैं इसी मोटरसाइकिल से स्मैक खरीदने और बेचने के लिए जाता हूं। बरामद की गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगभग 10 लख रुपए है। मुजरिम से पूछताछ के आधार पर रवि पुत्र ना मालूम निवासी ग्राम रामपुरिया थाना फरीदपुर उम्र लगभग 34 वर्ष के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तारी के दौरान थाना प्रभारी नृत्य संतोष कुमार ,उप निरीक्षक राजीव प्रकाश, उपरीक्षक हेमंत कुमार, हेड कांस्टेबल मोहम्मद इजहर खान, कांस्टेबल 203 दीपक कुमार मौजूद रहे। अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलन में है।