नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा रामगंगा नगर स्थित रामायण वाटिका में आज दिन शुक्रवार को तीन दिवसीय भव्य पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। इस आयोजन का उद्घाटन बरेली जिले के सांसद छत्रपाल गंगवार के द्वारा फीता काटकर किया गया।
पुष्प प्रदर्शनी अपने आप में एक अनूठी और आकर्षक पहल है। जैसे ही लोग रामायण वाटिका में प्रवेश करते हैं ।उनकी नजर सबसे पहले भगवान श्री राम की एक विशाल प्रतिमा पर पड़ती है जिसे फूलों से विशेष रूप से सजाया गया है। इस प्रदर्शनी में केदारनाथ मंदिर की फूलों से बनी हुई आकृति भी एक आकर्षण का केंद्र बनी हुई है ,जो श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति का अनुभव कर रही है ।इसके अलावा रामायण काल के प्रसिद्ध पात्रों जैसे जटायू,हनुमान,सुग्रीव, मेघनाथ, विभीषण ,जैसे अन्य किरदारों की झलक भी फूलों के साथ देखने को मिल रही है।
इस अनूठी पुष्प प्रदर्शनी में लगभग तीन लाख फूलों का इस्तेमाल किया गया है। जिससे यहां का वातावरण मनमोहन एवं सुगंधित हो गया है इस पुष्प प्रदर्शनी में विभिन्न प्रजातियों के रंग-बिरंगे फूल लोगों को और भी आकर्षक बना रहे हैं इस प्रदर्शनी में गुलाब, गेंदा, रजनीगंधा, और सूरजमुखी, लिली जैसे कई अन्य दुर्लभ फूलों की किस्म देखने को मिल रही है।
इस प्रदर्शनी को देखने के लिए स्कूलों और कॉलेज के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं बच्चों के लिए न सिर्फ एक मनोरंजन स्थल है बल्कि उन्होंने रामायण काल के प्रसंगों और धार्मिक महत्व की जानकारी भी प्राप्तकी है। रामायण वाटिका में आए हुए दर्शकों ने इस प्रदर्शनी की बबीता की बहुत ही ज्यादा सराहना करते हुए कहा कि एक अविस्मरणीय अनुभव है। जहां कला धर्म और प्रकृति का सुंदर समागम देखने को मिल रहा है।
पुष्प प्रदर्शनी के शुभ अवसर पर क्षेत्र के कई गांड मारने नेता एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे ।जिसमें बिथरी चैनपुर विधायक राघवेंद्र शर्मा ,फरीदपुर के विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल, एमएलसी बहोरनहाल मौर्य, मीरगंज विधायक डीसी वर्मा, नवाबगंज विधायक एमपी आर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, बरेली कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, बरेली विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष मणिकंदन के उपस्थित रहे।
13 दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी 7 मार्च 8 मार्च और 9 मार्च तक चलेगी लोगों के लिए सुबह 11:00 बजे से रात 10:00 बजे तक प्रवेश खुला रहेगा इस दौरान सभी उम्र के लोग फूलों की इस अद्भुत दुनिया का आनंद ले सकते हैं। पुष्प प्रदर्शनी में आने का कोई भी शुल्क नहीं लिया जा रहा है। बरेली विकास प्राधिकरण ने शहर वासियों और क्षेत्रवासियों से अपील की है कि इस अनूठी पुष्प प्रदर्शनी का हिस्सा बनने का आग्रह किया है।