नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली वर्ष 2025 की आगामी अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य जांच के लिए जिला अस्पताल बरेली के 6 डॉक्टर का फाइनल सीएमएस के द्वारा घोषित कर दिया गया है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी अमरनाथ यात्रा पर जाने से पहले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए
सीएमएस डॉक्टर अलका शर्मा के द्वारा डॉक्टर का पैनल घोषित किया गया है। जिसकी जानकारी डॉक्टर अलका शर्मा ने दी उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर जेपी मौर्य डॉक्टर संजय सिंह ,डॉक्टर पीयूष सारस्वत, डॉक्टर अविनाश सिंह, डॉक्टर राजीव कुमार गुप्ता,
डॉक्टर ए एम अग्रवाल को श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य परीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी डॉक्टर अस्पताल परिसर में स्थित अपने कमरे में बैठकर अलग-अलग दिनों के अनुसार स्वास्थ्य परीक्षण का काम करेंगे सभी डॉक्टरों को सप्ताह में अलग-अलग दिन की जिम्मेदारी सौंप गई है। श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण करने के दौरान किसी
भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है और यह शासन के निर्देश के बाद पैनल के डॉक्टरों के द्वारा ही परीक्षण किया जाता है। इस परीक्षण के बाद ही यात्री अपना रजिस्ट्रेशन बैंक या अमरनाथ सेवा समिति के द्वारा बनाए गए केदो पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उसके बाद ही यात्रियों को अमरनाथ यात्रा पर जाने की अनुमति प्रदान की जाती है।
इसलिए यह स्वास्थ्य परीक्षण अति आवश्यक है। स्वास्थ्य परीक्षण 19 मार्च से शुरू कर दिया जाएगा सुबह 8:00 बजे से शुरू होकर दोपहर 2:00 बजे तक डॉक्टर के द्वारा श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। जिस किसी को भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण करना हो वह अपना आधार कार्ड लेकर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण करवा सकता है।